उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: महामंडलेश्वर श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती भी राम मंदिर भूमि पूजन में होंगे शामिल - राम मंदिर भूमि पूजन

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले स्थित आश्रम के महामंडलेश्वर श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज को राम मंदिर शिलान्यास में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. महामंडलेश्वर जनपद से 4 अगस्त की सुबह निकलने के बाद और शाम तक अयोध्या पहुंचेंगे.

महामंडलेश्वर श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती
महामंडलेश्वर श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती

By

Published : Aug 2, 2020, 8:27 PM IST

मैनपुरी: जनपद स्थित एकरसानंद आश्रम के महामंडलेश्वर श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज को राम मंदिर शिलान्यास में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय द्वारा महामंडलेश्वर को आमंत्रण भेजा गया है. महामंडलेश्वर जनपद से 4 अगस्त को सुबह निकलेंगे और शाम तक अयोध्या पहुंचेंगे. श्रीराम के एक भक्त ने 1 किलो चांदी की ईंट राम मंदिर की नींव पूजन के लिए भेंट की है, जो कि महामंडलेश्वर श्रीरामलला के चरणों में समर्पित करेंगे. शहर के पंजाबी कालोनी स्थित एकरसानंद आश्रम पहुंचकर ईटीवी भारत संवाददाता ने महामंडलेश्वर से इस बारे में बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते महामंडलेश्वर श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती.

हर जगह न करें राजनीति
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान महामंडलेश्वर ने बताया कि हम संतों ने तो लंबी लड़ाई है. उन्होंने बताया कि प्रभु की कृपा से उन्हें शिलान्यास और भूमि पूजन में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. महामंडलेश्वर ने बताया कि 500 वर्षों से जो संतों ने तपस्या की थी, वह अब जाकर पूर्ण हुई है. ईटीवी भारत की द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि वे राजनीतिज्ञ व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन इतना जरूर कहना चाहेंगे कि हर जगह आप राजनीति न करें. इस कोरोना काल में सभी लोगों से उनका आग्रह है कि 5 अगस्त को उत्सव के रूप में मनाएं, घर पर रहें और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

शुभ मुहूर्त पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में कोई कटाक्ष नहीं करना चाहूंगा, लेकिन हमारे भारतवर्ष के बड़े-बड़े ज्योतिषियों ने कहा कि 5 अगस्त की तारीख बहुत अच्छा मुहूर्त है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक कांटा हमेशा चुभता रहता था कि बाबरी मस्जिद नाम का एक कलंक राम जन्मभूमि पर विराजमान है, लेकिन बजरंगियों ने उसको मिटाया. इसके बाद भी कई दशकों तक यह मामला सुप्रीम कोर्ट में रहा, जिसके बाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इसको लेकर बहुत अच्छा निर्णय दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details