उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: छेड़खानी के आरोपी की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक युवक का शव मिला. बताया जा रहा है कि युवक पर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा भी दर्ज था.

etv bahrat
अजय कुमार.

By

Published : Dec 11, 2019, 9:00 PM IST

मैनपुरी:जिले के करहल थाना क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी का शव मिला है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले उसके खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, तभी से वह गायब था. पुलिस ने उसके पिता और चाचा को हिरासत में भी लिया था. वहीं आरोपी का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने छात्रा के पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अजय कुमार.

क्या है मामला

  • करहल थाना क्षेत्र में छेड़खानी के एक आरोपी का शव बरामद किया है.
  • ममसीपुर के शैलेंद्र पर 3 दिन पूर्व एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है.
  • पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में शैलेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
  • पुलिस ने शैलेंद्र के पिता और चाचा को हिरासत में भी ले लिया था, जबकि शैलेंद्र तीन दिनों से गायब था.
  • बुधवार को उसका शव गांव के बाहर खेतों में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला.
  • मृतक के परिजनों ने छात्रा के पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: छेड़छाड़ के आरोपी ने पैर छूकर मांगी माफी, वीडियो वायरल

एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला, जिसकी पहचान शैलेंद्र यादव उर्फ भूरा के नाम से हुई. कुछ दिन पहले एक लड़की से छेड़खानी के मामले में यह वांछित था, जिसकी पुलिस को तलाश थी. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
- अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details