मैनपुरी:जिले के करहल थाना क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी का शव मिला है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले उसके खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, तभी से वह गायब था. पुलिस ने उसके पिता और चाचा को हिरासत में भी लिया था. वहीं आरोपी का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने छात्रा के पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला
- करहल थाना क्षेत्र में छेड़खानी के एक आरोपी का शव बरामद किया है.
- ममसीपुर के शैलेंद्र पर 3 दिन पूर्व एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है.
- पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में शैलेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
- पुलिस ने शैलेंद्र के पिता और चाचा को हिरासत में भी ले लिया था, जबकि शैलेंद्र तीन दिनों से गायब था.
- बुधवार को उसका शव गांव के बाहर खेतों में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला.
- मृतक के परिजनों ने छात्रा के पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया है.