मैनपुरीः जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी शिववीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह हत्याकांड को अंजाम देने से पहले भाई और उसकी दुल्हन के साथ जमकर ठुमके लगा रहा है. खुशी का इजहार करने के लिये वह महिलाओं पर रुपये भी लुटा रहा था. वीडियो में उसने कतई अहसास नहीं होने दिया कि कुछ घंटे बाद वह घर की खुशियों पर ग्रहण बनकर टूटेगा और लाशों के ढेर लगाकर खुद भी जान दे देगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले गांव गोकुलपुर निवासी सुभाष यादव के दूसरे नंबर के बेटे सोनू की शादी जनपद इटावा के एक गांव निवासी सोनी के साथ हुई थी. सोनू की दुल्हन घर आने पर सभी लोग बेहद खुश थे. 23 जून की रात आठ बजे घर के आंगन में डीजे की धुन पर जमकर महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ, जो देर रात तक चला. इस दौरान हुए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें हत्यारा शिववीर दोनों भाइयों, पत्नी व नवविवाहिता सोनी के साथ जमकर डांस कर रहा था. खुशी का इजहार करने के लिये वह महिलाओं पर रुपये भी लुटा रहा था. इस दौरान किसी को भी जरा सी भी अहसास नहीं था कि वह परिवार की खुशियां छीन लेगा. बताया गया कि शिववीर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दो सगे भाई, बहनोई, पारिवारिक मित्र व नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया था फिर खुद भी जान दे दी थी.