मैनपुरी: जिले में एलाऊ थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर वूसली करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम संतोष सिंह बताया है. पुलिस के मुताबिक शातिर अभियुक्त सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था.
आरोपी ने एक एप पर अपना एक अकाउंट बना रखा था. यह युवतियों से पहले तो बातचीत करता था उसके बाद उनको विश्वास में लेकर धन उगाही करता था, जब युवती इससे मुकरने लगती थी और फोन नंबर बदल देती थी तो यह शातिर अभियुक्त विदेशी नंबर के जरिए उनसे फिरौती की रकम मांगता था. यह उन्हें और उनके परिवार को परेशान करता था.