उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: मकान के स्वामित्व को लेकर दो भाइयों में चली गोली, किशोर की मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मकान के विवाद को लेकर दो भाइयों में फायरिंग हुई. गोलीबारी में एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई. मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 18, 2020, 7:10 PM IST

मैनपुरी: जिले के थाना भोगांव क्षेत्र के नगला हीरे गांव में दो भाइयों में मकान के स्वामित्व को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग होने लगी. इस दौरान मौके पर मौजूद एक किशोर को गोली लग गई. जिससे किशोर ने वहीं दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला जिले के थाना भोगांव क्षेत्र अंतर्गत नगला हीरे का है. मुन्नालाल और देवराज दोनों चचेरे भाई हैं. दोनों के बीच मकान के स्वामित्व को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. हालांकि एक दिन पहले परिवार व रिश्तेदारों ने इस विवाद को समाप्त कर दिया था, लेकिन देवराज ने अपने बेटे उपेंद्र को देर रात नोएडा से बुलाया. अगली सुबह फिर से पंचायत होना था, इसी दौरान गाली गलौज होने लगा और पत्थरबाजी हुई.

विवाद में उपेंद्र अपनी डबल बैरल बंदूक लेकर छत पर चढ़ गया और फायरिंग करने लगा. जितेंद्र, पिंकी और ताऊ राम अवतार फायरिंग के चपेट में आ गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां जितेंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

फायरिंग के दौरान किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग कर रहे मुख्य अभियुक्त व बंदूक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया. पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बता दें कि फायरिंग में एक जानवर भी घायल हुआ है. पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details