मैनपुरी:जिले के कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को अंगोथा गांव में लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को गांव में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मैनपुरी: अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
मैनपुरी में पुलिस ने अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया है. मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में लिप्त चार महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए 5 लोगों में से 4 महिलाएं शामिल हैं. पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के किनारे बने तालाब की जमीन से कई डिब्बे बरामद किए हैं. इसमें लहन और केमिकल होने की बात बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर ही एक हजार लीटर लहन को नष्ट कर दिया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान घरों में रखे अवैध शराब को भी बरामद किया है.
क्षेत्राधिकारी अभय राय ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनकी निशानदेही पर तालाब के किनारे मिट्टी में दबे हुए डिब्बे निकले, जिसमें गंदा पानी फनीर, यूरिया भरा हुआ था जो कि सड़ चुका था. इनमें कीड़े भी पड़ गए थे जो कि जहरीली शराब बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है. एक हजार लीटर लहन नष्ट कर दिया गया है.