महोबा:जिले में अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को रंजिश के चलते दबंग ने युवक को गोली मार दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
जानें पूरा मामला-
- मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बम्होरी कला गांव का है.
- 20 वर्षीय रामजीवन जोशी पुलिया पर बैठा था.
- तभी गांव के ही दबंग युवक सुक्कन तिवारी ने उसे गोली मार दी.
- आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.
- पीड़ित चरखारी कोतवाली जाकर मामले की जानकारी दी.
- पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेज आरोपी की तलाश में जुट गई है.