महोबा: जिले में एक हैरान कर देने वाला अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां कुएं की सफाई कर रहे एक युवक को सांप ने अपना शिकार बना लिया. वह युवक पेशे से किसान है. सर्पदंश के चलते किसान की हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती कराया है. वहीं, किसान खुद को काटने वाले सांप को भी अपने साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल में सांप को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने युवक का उपचार शुरू कर सांप को बाहर फिकवा दिया है.
इसे भी पढ़ेःगुरुजी की मच्छरदानी में घुसा सांप, बोले- इसे मुझसे प्यार हो गया है...
दरअसल, मामला कबरई थाना क्षेत्र (Kabrai police station area) के गुगौरा चौकी गांव (Gugaura Chowki Village) का है, जहां के रहने वाले मातादीन अहिरवार का 28 वर्षीय पुत्र महेंद्र कुएं की सफाई कर रहा था. उसी दौरान सांप ने युवक को डस लिया. महेंद्र की हालत नाजुक हो गई, जिसे आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल लाया है.