महोबा :जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय महिला कुएं में गिर गई, जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सूपा गांव का है, जहां वीरपाल की 30 वर्षीय पत्नी क्रांति कुएं में गिर गई.
- चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने महिला को कुएं से निकाल आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
- मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के चार बच्चे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज कार्रवाई में जुट गई है.