उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा : संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय महिला कुएं में गिरी, मौत

जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सूपा गांव में 30 वर्षीय महिला संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिर गई. जिसके बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया.

By

Published : May 8, 2019, 11:54 AM IST

महोबा :जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय महिला कुएं में गिर गई, जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के भाई ने जानकारी दी.
  • मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सूपा गांव का है, जहां वीरपाल की 30 वर्षीय पत्नी क्रांति कुएं में गिर गई.
  • चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने महिला को कुएं से निकाल आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के चार बच्चे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज कार्रवाई में जुट गई है.

हमारी बहन कुएं में गिर गई थी, लेकिन हमें नही बताया गया. 4 बजे जब हमारे भाई का फोन आया, तब जानकारी हो सकी.
-अनिल, मृतका का भाई

कुएं में गिरकर घायल हुई महिला को जिला अस्पताल में लाया गया था, जिसकी हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया था. जिसकी मौत हो गई है.
-डॉक्टर विष्णु गुप्ता, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details