उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवविवाहिता की गुहार, साहब बचाइए...शराबी पति अमानवीय तरीके से बनाता है संबंध - पत्नी से अमानवीय तरीके से सेक्स

महोबा की एक शर्मनाक घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. जहां नवविवाहिता का आरोप है कि शादी की दूसरी रात से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा. यहां तक शराब पीकर संबंध बनाने के दौरान अमानवीय कृत्य करने से भी बाज नहीं आया. पढ़िए पूरी खबर.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Nov 12, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 9:56 PM IST

महोबा:उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक नवविवाहिता के पति ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर डाला. आरोप है कि पीड़िता को प्रताड़ित करने का सिलसिला शादी की दूसरी रात से ही शुरू हो गया था. जहां शराब पीकर पति संबंध बनाने के दौरान अमानवीय कृत्य करने से भी बाज नहीं आता था. बीती देर रात हुई मारपीट से महिला की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आरोप है कि इलाज के दौरान भी पति ने पत्नी की गला दबाने की कोशिश की. फिलहाल इमरजेंसी वार्ड में पीड़िता का इलाज चल रहा है. वहीं, पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठा तिगैला इलाके का है. जहां एक नवविवाहिता महिला ने बताया कि 9 महीने पहले 19 फरवरी को महोबा शहर के पठा तिगैला निवासी युवक के साथ उसका विवाह हुआ था. विवाहिता का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन ही पति शराब पीकर उससे मारपीट करने लगा. पीड़िता बताती है कि जब-जब उसका पति शराब पीकर आता है तब-तब उसके साथ मारपीट करता है. मारपीट की प्रताड़ना के साथ-साथ हैवानियत की हदों को भी पति पार कर चुका है. पीड़िता की माने तो डेढ़ माह पूर्व शराब पीकर पति ने विवाहिता के प्राइवेट पार्ट में गुटखा खाकर थूक दिया और उसके साथ संबंध बनाया. घटना के बाद विवाहिता के प्राइवेट पार्ट में तेज ब्लीडिंग होने के साथ हालत बिगड़ने लगी और उससे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उसे रखना नहीं चाहता. इसके लिए वह उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहा है. अभी विवाह को सिर्फ 9 महीने ही गुजरे है और पति उसे आये दिन मारपीट कर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित कर रहा है. गौरतलब है कि बीती देर रात जब विवाहिता अपनी मामी से फोन पर बात कर रही थी. इससे बौखलाकर शराबी पति ने महिला का मोबाइल छीन लिया और मारपीट शुरू कर दी. महिला को जमीन पर पटक-पटक कर मारा. जबकि ससुराल के लोग तमाशबीन बने रहे. पति की मार से महिला की हालत बिगड़ गई और वो अचेत होकर गिर पड़ी, जिसके बाद शराबी पति उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां विवाहिता का इलाज चल रहा है. पीड़िता का आरोप है कि जिला अस्पताल में भी आरोपी पति ने उसका गला दबाया. अस्पताल में मौजूद एक तीमारदार के चिल्लाने पर उसने छोड़ा. होश में आई पीड़िता ने जब मौजूद लोगों को हैवान पति की करतूतों को बताया तो सभी दंग रह गए.

महिला के साथ हो रहे अमानवीय कृत्यों को लेकर पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत करने की बात कही है. महिला के चेहरे और शरीर पर बने और जख्मों के निशान पति की हैवानियत की दास्तां खुद बयां कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-अवैध संबंधों के शक में की पत्नी की हत्या, छह माह पहले घर में दफनाया शव

Last Updated : Nov 12, 2022, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details