उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः ग्राम सचिवों ने जमा किया डोंगल, गोशाला निर्माण में आ रही थी परेशानी

योगी सरकार की गोशाला योजना अब सचिवों को नहीं भा रही है. इसलिए मंगलवार को महोबा जिले के चारों ब्लॉकों के सचिवों ने अपने-अपने डोंगल जमा कर दिए. सचिवों का आरोप है कि गोशाला के भुगतान का कोई माध्यम न होने के कारण इनके निर्माण में परेशानियां हो रही है.

etv bharat
ग्राम सचिवों ने विकास भवन पर प्रदर्शन किया.

By

Published : Dec 4, 2019, 6:11 AM IST

महोबाःजिला मुख्यालय के विकास भवन पर मंगलवार को चारों ब्लाकों में तैनात ग्राम पंचायत सचिवों ने गोशाला निर्माण में हो रही परेशानियों के चलते प्रदर्शन किया. साथ ही अपने अपने डोंगल जमा कर दिया. सचिवों ने बताया कि गोशालाओं के भुगतान का कोई माध्यम न होने के कारण बहुत दिक्कते आ रही हैं. इसलिए हम लोग यह कार्य करने में असमर्थ है.

महोबा में सचिवों का प्रदर्शन

सचिवों ने डोंगल किया जमा
कबरई विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिव अनिल पाठक ने बताया कि हम लोगों ने 26 तारीख को जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया था कि हम लोगों को गोशाला संचालन में बहुत दिक्कत आ रही है. धनराशि की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में गोशाला का संचालन कैसे करें. समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है, हम अनिश्चिचकालीन हड़ताल पर रहेगें.

इसे भी पढ़ें- महोबा: फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं ग्राम पंचायत सचिव कुमारी अनमोल वर्मा ने बताया हम लोग आज गोशाला संबंधित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका संचालन करने के लिए हम लोगों को सही गाइड लाइन नहीं दी जा रही है. आज हम लोगों ने अपने-अपने डोंगल जमा कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details