उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: एसपी पर हर महीने 6 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप, माफिया का वीडियो वायरल

यूपी के महोबा में एक माफिया ने पुलिस अधीक्षक पर छह लाख रुपये प्रतिमाह रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक अपनी सफाई पेश कर उक्त व्यक्ति को अपराधी बता रहे हैं.

etv bharat
माफिया का वीडियो वायरल.

By

Published : Sep 8, 2020, 2:23 PM IST

महोबा: प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कर भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की बात करती हो, लेकिन भ्रष्टाचार की जड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. महोबा जिले के एक माफिया ने पुलिस अधीक्षक पर छह लाख रुपये प्रतिमाह रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो आज-कल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं माफिया ने पुलिस अधीक्षक और एक अन्य माफिया से अपने जान का खतरा भी बताया है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अपनी सफाई पेश कर उक्त व्यक्ति को अपराधी बता रहे हैं. फिलहाल इस वायरल वीडियो ने जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा दिया है.

माफिया का वीडियो वायरल.

वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स महोबा जनपद के कबरई कस्बा निवासी इन्द्रकांत त्रिपाठी है, जिसने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल कर पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार से अपनी जान का खतरा बताया है. व्यवसायी का आरोप है कि वह पहले अपने लाइसेंस से पहाड़ों में विस्फोट के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाई किया करता था, लेकिन कुछ समय से उसने इस काम से दूरी बना ली थी.

जिला प्रशासन में हड़कंप
वायरल वीडियो में माफिया इन्द्रकांत त्रिपाठी कह रहे हैं कि पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार उनसे जबर्दस्ती रुपयों की मांग करते थे. रुपये न देने पर उसे फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है. वहीं व्यवसायी ने वायरल वीडियो में कहा है कि उसको अगर कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार महोबा पुलिस अधीक्षक व कबरई कस्बा निवासी सुरेश सोनी होंगे. वहीं वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

एसपी ने क्या कहा-
पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कबरई कस्बा निवासी इन्द्रकांत त्रिपाठी जुआ, सट्टा का बड़ा व्यापारी है. वह मैगजीन की आड़ में अनलीगल विस्फोटक का काम करता है. कुछ दिन पहले रिवई गांव में जुआ अड्डा पकड़ा गया था, जिसमें इस व्यक्ति का नाम निकलकर सामने आया था. इसमें 30 अगस्त को एक नोटिस भेजा गया था. साथ ही अवैध विस्फोटक के लिए एक टीम भी बनाई गई थी. इसी बात से क्षुब्ध होकर आरोपी व्यक्ति ने वीडियो वायरल किया है, जिससे वह अपना बचाव कर सके.

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब पुलिस अधीक्षक को पता था कि उक्त व्यक्ति जुआ व सट्टा व्यापारी है. साथ ही मैगजीन की आड़ में अनलीगल विस्फोटक का काम करता है, तो अब तक उसके ऊपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

''इन्द्रकांत त्रिपाठी के द्वारा वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें एसओ कबरई और मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. यह व्यक्ति जुआ और सट्टा का बड़ा व्यापारी है. वह मैगजीन की आड़ में इनलीगल विस्फोटक का काम करता है. हाल ही में रिवई में पकड़े गए जुएं में इसका नाम आया था. उसी से सम्बंधित एक नोटिस उसे दिया गया था. साथ ही एसडीएम और सीओ की टीम को लगाकर अवैध विस्फोटक को रोकने के लिए लगाया गया था. इसी बात से क्षुब्ध होकर इस व्यक्ति ने इस तरह का वीडियो वायरल किया है, ताकि वो अपना बचाव कर सके. मेरे द्वारा इस सम्बंध में जो भी विधिक कार्रवाई है, उसे कराने के निर्देश सम्बंधित थाने को दिए गए हैं. मानहानि से सम्बंधित जो कार्रवाई होगी, वह अलग से की जाएगी".
-मणिलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details