महोबा: प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कर भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की बात करती हो, लेकिन भ्रष्टाचार की जड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. महोबा जिले के एक माफिया ने पुलिस अधीक्षक पर छह लाख रुपये प्रतिमाह रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो आज-कल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं माफिया ने पुलिस अधीक्षक और एक अन्य माफिया से अपने जान का खतरा भी बताया है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अपनी सफाई पेश कर उक्त व्यक्ति को अपराधी बता रहे हैं. फिलहाल इस वायरल वीडियो ने जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा दिया है.
वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स महोबा जनपद के कबरई कस्बा निवासी इन्द्रकांत त्रिपाठी है, जिसने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल कर पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार से अपनी जान का खतरा बताया है. व्यवसायी का आरोप है कि वह पहले अपने लाइसेंस से पहाड़ों में विस्फोट के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाई किया करता था, लेकिन कुछ समय से उसने इस काम से दूरी बना ली थी.
जिला प्रशासन में हड़कंप
वायरल वीडियो में माफिया इन्द्रकांत त्रिपाठी कह रहे हैं कि पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार उनसे जबर्दस्ती रुपयों की मांग करते थे. रुपये न देने पर उसे फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है. वहीं व्यवसायी ने वायरल वीडियो में कहा है कि उसको अगर कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार महोबा पुलिस अधीक्षक व कबरई कस्बा निवासी सुरेश सोनी होंगे. वहीं वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.