उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: पिकअप ने लेखपाल सहित एक महिला को रौंदा, दोनों की मौत - पिकअप गाड़ी ने लेखपाल सहित एक महिला को रौंदा

यूपी के महोबा में तेज रफ्तार पिकअप ने लेखपाल सहित एक महिला को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस पिकअप गाड़ी की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Nov 26, 2019, 11:56 PM IST

महोबा:जिले में तेज रफ्तार पिकअप ने लेखपाल सहित बकरी चराकर लौट रही महिला को रौद डाला. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया. गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलाया और अपने मातहतों को अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पिकअप गाड़ी की तलाश में जुट गई है.

हादसे की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

कैसे हुआ हादसा

  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के करहरा गांव के पास का है.
  • जहां गयोढ़ी में तैनात लेखपाल ग्रान सिंह बाइक से चरखारी जा रहे थे.
  • तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी लेखपाल और महिला को रौंदते हुए भाग गई.
  • इस हादसे में लेखपाल और महिला सहित तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलाया.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
चरखारी-महोबा रोड पर करहरा गांव के पास एक पिकअप गाड़ी ने एक्सीडेंट कर दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक लेखपाल और एक महिला थी. एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी का डिटेल आ गया है. जिसकी जानकारी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-चन्दौली: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details