उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: जमीन के विवाद में दबंगों ने सगे भाइयों को मारी गोली - यूपी क्राइम न्यूज

यूपी के महोबा जनपद में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में दबंगों ने दो भाइयों को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दबंगों ने सगे भाईयों को मारी गोली.

By

Published : Jul 7, 2019, 3:08 PM IST

महोबा:जिले में जमीन के विवाद के चलते दबंगों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी. जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. नाजुक हालत को देखते हुए दोनों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है.

महोबा में दो भाइयों को मारी गोली.
क्या है पूरा मामला
  • अजनर थाना क्षेत्र के अरघटमऊ गांव में दुर्गा प्रसाद का गांव के ही हरकिशन कुशवाहा से जमीन जुताई को लेकर विवाद हो गया.
  • विवाद इतना बढ़ गया कि हरकिशन कुशवाहा ने अपने भाइयों के साथ मिलक दुर्गाप्रसाद के बेटे पवन और महेंद्र को अवैध तमंचे से गोली मार दी.
  • दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया.

जमीन की नाप होने के बाद भी आरोपी हमारे खेत मे जुताई कर रहे थे. हमारे लड़के मना करने गए थे तभी अवैध तमंचे से फायर कर दोनों को घायल कर दिया.
- दुर्गा प्रसाद, परिजन

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
-वीरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details