उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में लेंटर गिरने से मलबे में दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत

यूपी के महोबा जिले में पुराने मकान का लेंटर गिरने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर से मलबा हटा रहे ड्राइवर की इस हादसे में दबकर मौत हो गई.

महोबा में लेंटर गिरने से मलबे में दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत
महोबा में लेंटर गिरने से मलबे में दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत

By

Published : Jun 10, 2021, 5:56 AM IST

महोबा:जिले के जारीगंज मुहल्ले में पुराना मकान गिराने के दौरान अचानक लेंटर गिरने से मलबे की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर मलबे में दबे शव को निकालकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी सहित राजस्व की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी देते सीओ सिटी
जानिए पूरा मामला

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जारीगंज मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले प्रदयुम्न सोनी पुत्र रामकृष्ण सोनी अपने पुराने मकान को गिरवा रहे थे. मकान का मलबा ले जाने के लिए लगाए गए ट्रैक्टर का मालिक पुरषोत्तम गुप्ता अपने ट्रैक्टर से मलबा ले जाने के लिए गया था, जैसे ही वह अन्दर पहुंचा अचानक मकान की छत भरभराकर पुरषोत्तम के ऊपर गिर गई. हादसे की सूचना पर इलाके में हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद पुरषोत्तम के शव को मलबे से बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि मृतक पुरषोत्तम गुप्ता पुत्र शम्भूदयाल शहर कोतवाली क्षेत्र के छिकहरा गांव का रहने वाला था, जो कि वर्तमान में जिला मुख्यालय स्थित ललता भवन के पीछे अपना मकान बनाकर निवास कर रहा था. पुरषोत्तम गुप्ता की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने बताया कि जर्जर मकान को गिराया जा रहा था, जिसका मलबा पुरुषोत्तम गुप्ता अपने ट्रैक्टर से ले जा रहे थे. छत का मलबा गिरने से दबकर उनकी मौत हो गई. मृतक के शव को मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है. बाकी कोई हताहत नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details