उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - mahoba news in hindi

उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस ने पिछले दिनो हुई दंपती से लूट की घटना का सोमवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का समान भी बरामद कर लिया है.

दो शातिर बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Oct 29, 2019, 3:49 AM IST

महोबा: जनपद की महोबकंठ पुलिस और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. क्योंकि इन दोनों बदमाशों ने बीते दिनों एक लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया.

दो शातिर बदमाश गिरफ्तार.
दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
  • मामला जनपद के महोबकंठ थाने का है.
  • बीते दिनों दो बदमाशों ने राहगीर से लूट की घटना को अंजाम दिया था.
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों शातिर बदमाशों को खोज रही थी.
  • एक बदमाश को पुलिस ने राठ जिला हमीरपुर से गिरफ्तार किया तो वहीं दुसरे को महोबा जनपद से गिरफ्तार किया.
  • दोनों बदमाशों से एक हार,एक मंगलसूत्र, दों अंगूठी और सोने की झुमकी बरामद हुई है.
  • बदमाशों के पास से अवैध तमंचे सहित दो कारतूस भी बरामद हुई है.
  • एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार इनाम देने की घोषणा की है.


महोबकंठ क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरो ने दंपत्ति के साथ लूटपाट की घटना का अंजाम दिया था. जिस घटना का आज अनावरण किया गया, आरोपियों के पास से लूट के पूरे समान सहित दो अवैध तमंचा सहित कारतूस बरामद किए गए हैं
- स्वामीनाथ, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details