महोबा: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 8 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
दहेज हत्या में फरार था अभियुक्त
पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार अपराधियों के खिलाफ जिले में गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में पिछले आठ साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी मुन्ना पुरवार निवासी काशीराम कॉलोनी राठ रोड को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अभियुक्त सिरमौर गांव के मोड़ के पास है. इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से एक 12 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरमाद किया गया है.