महोबा: जिले में अवैध विस्फोटक का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. यह विस्फोटक मध्यप्रदेश से लाकर पत्थर मंडी कबरई में बेचा जाता है. शनिवार को क्राइम ब्रांच और पुलिस ने एक अवैध विस्फोटक से लदी गाड़ी को पकड़ा है, जिसमें 35 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, ईडी और जिलेटिन सेल भरे हुए थे. फिलहाल गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ढहर्रा लक्ष्मीनारायण पहाड़ का है. शनिवार को क्राइम ब्रांच को यहां अवैध विस्फोटक गाड़ी की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को पकड़ना चाहा तो गाड़ी चालक विस्फोटक से भरी गाड़ी को खदान के अंदर लेकर चला गया. गाड़ी को पकड़ने पर पुलिस ने 35 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, ईडी और जिलेटिन सेल आदि बरामद किया.