उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां तेज, जानें बुंदेलखंड को क्या मिलेगी सौगात

महोबा में 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने शुक्रवार कोस अधिकारियों के साथ बैठक की.

मंत्री महेंद्र सिंह
मंत्री महेंद्र सिंह

By

Published : Nov 12, 2021, 5:44 PM IST

महोबा : बुंदेलखंड के तीन जनपद महोबा, बांदा और हमीरपुर के लाखों किसानों के लिए सिंचाई की बड़ी उम्मीद को पूरा करने के लिए 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह शुक्रवार को महोबा पहुंचे.

उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री के इस दौरे से बुंदेलखंड के लोग किसी बड़ी सौगात की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह

बुंदेलखंड के महोबा में लंबे समय से लंबित चल रही अर्जुन सहायक परियोजना का कार्य पूरा हो चुका है. इस परियोजना का लोकार्पण करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को महोबा आ रहे हैं. यहां भव्य कार्यक्रम के बीच इस परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा.

इस परियोजना से सीधे तौर पर डेढ़ लाख किसान लाभान्वित होंगे. बुंदेलखंड का महोबा ही नहीं, हमीरपुर व बांदा जनपदों के किसानों को भी सिंचाई का पानी मिल पाएगा.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने के लिए सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह महोबा में है. उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. यहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए. इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई है.

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन की स्थिति में पहुंच रहा है. वर्षों से जो बुंदेलखंड उपेक्षित रहा वह अब हर दृष्टि से नंबर वन की पोजीशन पर आ रहा है. बुंदेलखंड का विकास तेज गति से हो रहा है.

इसे भी पढ़ेः जंगल में तब्दील बुंदेलखंड पैकेज में बनाई गई गल्ला मंडी, कीमती उपकरण गायब

कहा कि बुंदेलखंड में पानी की किल्लत थी. आज पूरे बुंदेलखंड में पानी ही पानी है. प्रधानमंत्री की प्रेरणा और उनकी कई सौगातों के कारण ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बुंदेलखंड का विकास हुआ है. आज महोबा के लिए जीवनदायिनी के रूप में काम करने वाली अर्जुन सहायक परियोजना को पूरा कर लिया गया है.

इस परियोजना से महोबा, बांदा और हमीरपुर के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल पाएगा. यहां के किसान लाभान्वित होंगे. लगभग डेढ़ लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा तो साथ ही पीने के पानी की भी व्यवस्था होगी. बुंदेलखंड में जो जलस्तर तेजी के साथ घट रहा है, वह भी बढ़ेगा.

हर तरीके से बुंदेलखंड को अर्जुन सहायक परियोजना का बहुत लाभ मिलने वाला है. इस परियोजना के साथ-साथ रतौली परियोजना, भवानी परियोजना का और हमीरपुर के स्प्रिंकलर परियोजना के साथ अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री करेंगे. हर घर नल योजना में भी और गति आएगी. इन सभी परियोजनों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि 2014 व 2017 के बाद से सबसे ज्यादा यदि किसी क्षेत्र को सौगातें मिली हैं तो वह बुंदेलखंड ही है. बुंदेलखंडवासियों के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कार्य तेजी से आगे बढ़ यह है. इससे हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. बुंदेलखंड डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के माध्यम से गांव-गांव में रोजगार सृजन हो रहा है.

डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से बहुत बड़ी सौगात बुंदेलखंड को मिली है. बुंदेलखंड में आध्यात्मिक दृष्टि से चित्रकूट का चतुर्दिक विकास हो रहा है. पर्यटन की दृष्टि से संपूर्ण बुंदेलखंड का विकास हो रहा है. सिंचाई योजनाओं के माध्यम से हम बुंदेलखंड के हर खेत तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details