उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: डीएम ने सरकारी राशन की दुकानों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में डीएम ने लॉकडाउन के दौरान सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि राशन वितरण के दौरान एक-एक मीटर के घेरे में लोगों को खड़ा करके एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही राशन दें, ताकि सोशल डिस्टेंसिन्ग का पूर्ण पालन किया जा सके.

डीएम ने सरकारी राशन की दुकानों का किया निरीक्षण
डीएम ने सरकारी राशन की दुकानों का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 3, 2020, 11:39 AM IST

महोबा: कोरोना वायरस (कोविड-19) की समस्या के दृष्टिगत जनसामान्य में पारदर्शिता से राशन वितरण सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने एसपी मणिलाल पाटीदार के साथ मुख्यालय के राठ चुंगी, आल्हा चौक, ऊदल चौक, परमानन्द चौक, जिला अस्पताल सुभाष चौकी आदि शहर के विभिन्न जगहों का भ्रमण किया. इसके बाद सुभाष चौक के निकट जारीगंज में उचित मूल्य की दुकान/ राशन वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने उचित मूल्य/ कोटा की दुकानों पर पात्र व्यक्तियों को एक माह का निःशुल्क राशन वितरण शुरू कराया. वितरण की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने यह निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोटेदार जितेंद्र चौरसिया को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कोटा दुकान संचालक सुबह जल्दी दुकान खोलकर देर शाम तक लोगों को राशन वितरित करें ताकि किसी को भी राशन लेने में कठिनाई न हो.

उन्होंने ये भी कहा कि राशन वितरण के दौरान एक-एक मीटर के घेरे में लोगों को खड़ा करके एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही राशन दें, ताकि सोशल डिस्टेंसिन्ग का पूर्ण पालन किया जा सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कोटेदार ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगवाने से पहले लोगों के हाथों को अच्छी तरह से धुलवाएं और सैनेटाइज करायें.

जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा से घबराएं नहीं बल्कि धैर्यपूर्वक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. बहानेबाजी करके घरों से बाहर निकलने का प्रयास न करें. वे स्वयं घर पर रहें और बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने दें. सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन डोर-स्टेप डिलीवरी के जरिये घर पर ही आवश्यक सेवाएं पहुंचा रहा है.

ये भी पढ़ें-महोबा: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने शहर की सड़कों को किया सैनेटाइज

ABOUT THE AUTHOR

...view details