महोबा: कोरोना वायरस (कोविड-19) की समस्या के दृष्टिगत जनसामान्य में पारदर्शिता से राशन वितरण सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने एसपी मणिलाल पाटीदार के साथ मुख्यालय के राठ चुंगी, आल्हा चौक, ऊदल चौक, परमानन्द चौक, जिला अस्पताल सुभाष चौकी आदि शहर के विभिन्न जगहों का भ्रमण किया. इसके बाद सुभाष चौक के निकट जारीगंज में उचित मूल्य की दुकान/ राशन वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने उचित मूल्य/ कोटा की दुकानों पर पात्र व्यक्तियों को एक माह का निःशुल्क राशन वितरण शुरू कराया. वितरण की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने यह निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोटेदार जितेंद्र चौरसिया को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कोटा दुकान संचालक सुबह जल्दी दुकान खोलकर देर शाम तक लोगों को राशन वितरित करें ताकि किसी को भी राशन लेने में कठिनाई न हो.
उन्होंने ये भी कहा कि राशन वितरण के दौरान एक-एक मीटर के घेरे में लोगों को खड़ा करके एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही राशन दें, ताकि सोशल डिस्टेंसिन्ग का पूर्ण पालन किया जा सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कोटेदार ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगवाने से पहले लोगों के हाथों को अच्छी तरह से धुलवाएं और सैनेटाइज करायें.