उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा डीएम ने की समीक्षा बैठक, प्रवासियों को रोजगार दिलाने के दिए निर्देश

विकास भवन सभागार में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने 50 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं तथा अधूरी सड़कों की समीक्षा की.

mahoba news
बैठक करते अधिकारी

By

Published : May 30, 2020, 8:05 PM IST

महोबा:विकास भवन सभागार में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने 50 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं तथा अधूरी सड़कों की समीक्षा की, जिसमें से 11 नई सड़कों में से 9 का काम शुरू होना नहीं पाया गया.

डीएम अवधेश कुमार तिवारी व प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आरएस गौतम को एक्सईएन पीडब्लूडी ने बताया कि दो सड़कों पर काम शुरू है और 9 का एग्रीमेन्ट होने के बाद काम शुरू किया जाएगा. डीएम ने निर्देशित किया कि अविलम्ब सभी सड़कों पर कार्य शुरू कर दिया जाए, ताकि बारिश से पहले पूरी की जा सकें. एक्सईएन पीडब्लूडी ने बताया कि राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले में 13 निर्माणाधीन हाईस्कूलों में से 2 मुढ़ारी और सूपा को छोड़कर जून तक पूरे कर दिए जाएंगे. बैठक में यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि मुढ़ारी-सूपा के लिए पैसा नहीं मिलने के चलते निर्माण कार्य पूरा होने में देरी होगी.

इस दौरान डीएम ने एक्सईएन सिंचाई मौदहा बांध निर्माण खंड को निर्देशित किया कि अर्जुन सहायक परियोजना का संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराएं. डीएम ने एक्सईएन सिंचाई से बन्धी निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि सिंचाई से संबंधित जो भी निर्माण कार्य अधूरे हैं, उन्हे शीघ्र पूरा कराया जाए. इसके अलावा डीएम ने 50 लाख से अधिक की परियोजना से संबंधित अधिकारियों एवं कार्यरत संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि देशव्यापी लाॅकडाउन की वजह से अन्य प्रदेशों से जिले में लगातार प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. ऐसे में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जनपद के सभी निर्माण कार्यों में उनसे काम लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details