महोबा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल महोबा पहुंचा. यहां सपा नेताओं ने कर्ज और बदहाली से मरने वाले लगभग 80 किसानों के परिजनों से मुलाकात कर उनके परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही उन्हें आर्थिक मदद भी दी गई.
वहीं मृतक किसान के परिजनों ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता हमारे घर आए थे. हम लोगों का हाल-चाल पूछे और हमें आर्थिक मदद भी की. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में शामिल आनंद भदौरिया ने बताया कि हम लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 16 विधायक महोबा आए हैं.