उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मृतक किसानों के परिजनों से मिलने महोबा पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल - महोबा

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में समाजवादी पार्टी के 16 विधायक किसानों के घर पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की और आर्थिक मदद भी की. इस दौरान सपा नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला किया.

etv bharat
किसानों के परिजनों से की मुलाकात.

By

Published : Feb 29, 2020, 10:07 PM IST

महोबा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल महोबा पहुंचा. यहां सपा नेताओं ने कर्ज और बदहाली से मरने वाले लगभग 80 किसानों के परिजनों से मुलाकात कर उनके परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही उन्हें आर्थिक मदद भी दी गई.

सपा नेताओं ने किसानों के परिजनों से की मुलाकात.

वहीं मृतक किसान के परिजनों ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता हमारे घर आए थे. हम लोगों का हाल-चाल पूछे और हमें आर्थिक मदद भी की. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में शामिल आनंद भदौरिया ने बताया कि हम लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 16 विधायक महोबा आए हैं.

इसे भी पढ़ें-बिना शौचालय ही रायबरेली का यह गांव बन गया ODF

उन्होंने कहा कि उन 80 गरीब किसानों को जिन्होंने मौत को गले लगाया है. उनके परिवार से मुलाकात कर रहे हैं. उन गरीब परिवारों को आर्थिक मदद भी दी जा रही है. वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अभी तक उन गरीब किसानों के परिवार को कोई मदद नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details