महोबा : शादी समारोह से लौट रहे दंपति को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया. तमंचे की नोक पर उन्होंने नगदी सहित सोने के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
महोबा : अज्ञात बाइक सवारों ने दंपति को लूटा, जांच में जुटी पुलिस
जिले में रिश्तेदार की शादी से लौट रहे दंपति से अज्ञात बदमाशों ने गहने, मोबाइल और नकदी लूट ली. दंपति ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जेवर और नकदी लूटी
क्या है पूरा मामला?
- चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढा गांव के पास डाल नहर का मामला है.
- अकठोहा गांव के रहने वाले अमोल सिंह अपनी पत्नी मालती के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे.
- तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दंपत्ति को रोका और मंगलसूत्र, झुमके, अंगूठी और मोबाइल सहित चार सौ रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए.
- पीड़ित दंपत्ति ने इसकी सूचना पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई है.
यह पति पत्नी राठ की ओर से आ रहे थे. तभी बाइक पर सवार तीन लोगों ने गाड़ी आगे लगाकर मंगलसूत्र, मोबाइल और रुपए छीन लिए. मामला दर्ज कराया जा रहा है, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
- स्वामीनाथ, पुलिस अधीक्षक