उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन से मिलने जा रहे युवक की हादसे में मौत - महोबा में हादसा

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक बाइक ट्रक से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

महोबा
महोबा

By

Published : May 31, 2021, 4:52 AM IST

महोबाः जिले में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.

ये है पूरा घटनाक्रम
मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के लवकुशनगर तिराहे के पास का है. यहां सीमावर्ती छतरपुर जिले के राजनगर कस्बे में रहने वाला शंभूदयाल का 25 वर्षीय पुत्र सूरज रविवार को बाइक में सवार होकर महोबा जिले के चरखारी कस्बे में रहने वाली अपनी बहन सुषमा के घर जा रहा था. जैसे ही सूरज लवकुशनगर तिराहे के पास पहुंचा तभी तेजरफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई और सूरज गंभीर रूप घायल हो गया. सूचना पर पहुंची डायल 112 घायल सूरज को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

ये बोले परिजन
मृतक के परिजन पवन ने बताया कि सूरज राजनगर से बाइक द्वारा अपनी बहन से मिलने चरख़ारी जा रहा था. रास्ते में बाइक ट्रक से टकरा गई, जिसमें उसकी मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ेंः राप्ती नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित शव

ये बोली पुलिस
उपेन्द्र सिंह ( चौकी इंचार्ज भटीपुरा महोबा ) ने बताया कि लवकुश नगर चौराहे के पास बाइक ट्रक से टकरा गई. हादसे में घायल युवक को अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details