महोबा: शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बंधान वार्ड मुहाल का है, जहां 40 वर्षीय अखिलेश ने फांसी लगा ली. परिजन खेत से घर पहुंचे तो फांसी के फंदे पर अखिलेश को झूलता देख कोहराम मच गया. परिजनों ने अखिलेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पड़ोसियों ने परिजनों को दी सूचना