उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में दो पक्षों के बीच चली गोलियां, एक महिला घायल - local news

महोबा में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. गाली-गलौज से शुरु हुआ यह विवाद गोलीबारी तक जा पहुंचा. फायरिंग के दौैरान एक महिला को गोली जा लगी जिससे वह घायल हो गई.

महोबा में हुआ गोलीकांड

By

Published : Mar 21, 2019, 2:24 PM IST

महोबा:जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हो गई. घटना में एक महिला घायल हो गई जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस अपर अधीक्षक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

महोबा में हुआ गोलीकांड

मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गोरखा गांव का है जहां सत्यवीर और रवि के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि सत्यवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि की पिटाई कर दी. इससे गुस्साया रवि शाम को अपने साथियों के साथ सत्यवीर के पास जा पहुंचा. यहां दोनों पक्षो में जमकर गाली-गलौज हुई. इस दौरान मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इससे आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गई. गोलियों की आवाज सुनकर एक महिला अपने घर का दरवाजा बंद कर रही थी तभी एक गोली उसे जा लगी. महिला सावित्री को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.


स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर जिला पुलिस अपर अधीक्षक वीरेंद्र कुमार फोर्स के साथ पहुंचे तब तक दोनों पक्ष के लोग फरार हो चुके थे.


इसके बाद पुलिस अधीक्षक घायल महिला का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि दो लोगो में वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था. इसमें पहले सत्यवीर ने रवि की पिटाई की थी उसके बाद रवि ने सत्यवीर पर हमला कर दिया. मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details