महोबा:जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हो गई. घटना में एक महिला घायल हो गई जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस अपर अधीक्षक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गोरखा गांव का है जहां सत्यवीर और रवि के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि सत्यवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि की पिटाई कर दी. इससे गुस्साया रवि शाम को अपने साथियों के साथ सत्यवीर के पास जा पहुंचा. यहां दोनों पक्षो में जमकर गाली-गलौज हुई. इस दौरान मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इससे आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गई. गोलियों की आवाज सुनकर एक महिला अपने घर का दरवाजा बंद कर रही थी तभी एक गोली उसे जा लगी. महिला सावित्री को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.