महोबाःअयोध्या में राम मंदिर का निर्माण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पांच अगस्त को पीएम मोदी श्री राम मंदिर का भूमि पूजन करने अयोध्या जा रहे हैं. राम मंदिर के होने वाले भूमि पूजन को लेकर देश भर में खुशी का माहौल बना हुआ है. ऐसे माहौल में महोबा जिले के पवा गांव में लोगों ने राम धुन गाकर खुशी जाहिर की है. साथ ही तीस वर्ष पूर्व श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल होने वाले कार सेवकों को याद किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि राम जन्मभूमि के लिए कार सेवा करने यहां से 11 सदस्यों की टीम गई थी. जिले के पवा गांव से इन 11 कारसेवकों में 3 कार सेवक आज तक अपने घर लौटकर नहीं आए. जिनमें दो सगे भाई लक्ष्मण सिंह, रूप सिंह और शिवदयाल अनुरागी कार सेवकों का नाम शामिल है. ग्रामीणों का कहना है कि राम मंदिर बनने की खुशी में वह सारे गम भुलाकर राम नाम का जाप कर रहे हैं.