महराजगंज: कोरोना संकट काल में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लोग अलग-अलग तरह से हाथ बढ़ा रहे हैं. ऐसे ही लॉकडाउन में जिले के भवानीपुर गांव का बेरोजगार हुआ एक युवक कोविड-19 से बचाव के लिए नि:शुल्क मास्क वितरित कर रहा है.
लॉकडाउन: महराजगंज में बेरोजगार युवक लोगों को फ्री में बांट रहा मास्क - महराजगंज में कोरोनावायरस
महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित भवानीपुर गांव का एक बेरोजगार युवक जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. लाॅकडाउन के बीच हैदराबाद से साइकिल से अपने गांव पहुंचकर लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित कर रहा है.
दरअसल, जिले के भवानीपुर गांव का युवक राममिलन यादव रोजी-रोटी की जुगत में गांव छोड़ कर हैदराबाद चला गया था, लेकिन कोरोना वायरस से लागू लॉकडाउन की वजह से सारे काम धंधे बन्द हो गए. लिहाजा राममिलन के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया. ऐसे में परिवहन की बंदी के कारण वह साइकिल से ही रास्ता तय कर महराजगंज पहुंच गया.
यहां आने के बाद वह स्वयं 14 दिन के लिए क्वारंटाइन हो गया. अब क्वारंटाइन से बाहर आने के बाद वह गांव में घूमकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रहा है. साथ ही पूरे गांव में निःशुक्ल मास्क वितरण कर रहा है. राममिलन यादव ने बताया कि अगर सरकार की तरफ से गांव में ही बेरोजगार युवकों को रोजगार मिले तो अन्य प्रदेशों में जाने वाले युवाओं का पलायन रुकेगा.