महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली और संपत्तिहा चौकी पर शासन के निर्देश पर लाखों की लागत से लगा वॉच टावर शो पीस बना हुआ है. रखरखाव के अभाव में वॉच टावर जर्जर और बदहाल हो गया है. इस पर न तो किसी पुलिसकर्मी की तैनाती है और न ही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उस पर ध्यान दे रहे हैं.
महराजगंज: सरहद पर लगा वॉच टावर हुआ जर्जर, कैसे होगी सुरक्षा - महराजगंज समाचार
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में सरहद की सुरक्षा के लिए लगा वॉच टावर रखरखाव के अभाव में जर्जर और बदहाल हो गया है. इस पर न तो किसी पुलिसकर्मी की तैनाती है और न ही विभाग द्वारा उस पर ध्यान दिया जा रहा है.
सीमा पर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर हालात संवेदनशील हो जाते हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ने लगी है, लेकिन बदहाल वॉच टावर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता नजर आ रहा है. वर्षों पहले नेपाल में माओवादियों के उग्र आंदोलन को देखते हुए शासन के निर्देश पर सोनौली और संपत्तिहा चौकी पर लाखों की लागत से वॉच टावर स्थापित किया गया था, जो आज शो पीस बना हुआ है.
वॉच टॉवर की तस्वीरों को देकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद ही जिम्मेदार अधिकारियों की निगाह इसके रख-रखाव पर कभी पड़ी होगी. पुलिस क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि सोनौली और संपत्तिहा पुलिस चौकी में स्थापित वॉच टावर की सफाई और रंग- रोगन का कार्य कराया जाएगा. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी वहां लगाई जाएगी.