उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौत - up news

महराजगंज में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर समेत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पलात में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौदा

By

Published : Apr 7, 2019, 9:43 PM IST

महराजगंज :बरगदवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़े युवक को रौंदते हुए गहरी नाली में जा गिरा. ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर समेत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौदा

बरगदवा थाना क्षेत्र के सोनिया नाले के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े युवक रौंद दिया और खुद अनियंत्रित होकर 22 फीट गहरी नाली में जा गिरा. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नाले में पलटने से ड्राइवर समेत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. युवक की मौत की खबर पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details