उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: लाॅकडाउन से पोल्ट्री फार्म मालिक परेशान, लूटा दी हजारों मुर्गियां - coronavirus disease

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हुए लाॅकडाउन से महराजगंज में पोल्ट्री कारोबार पर काफी असर पड़ा है. मुर्गियों के दाने की किल्लत और महंगाई बढ़ने के कारण कई पोल्ट्री फार्म बन्द होने लगे हैं. वहीं पनियरा में एक पोल्ट्री फार्म संचालक ने तंग आकर फार्म में रखी 30 क्विंटल मुर्गियाें को लोगों को फ्री में बांट दिया.

लाॅकडाउन से पोल्ट्री फार्म संचालक परेशान
लाॅकडाउन से पोल्ट्री फार्म संचालक परेशान

By

Published : Mar 29, 2020, 8:04 AM IST

महराजगंज:उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महराजगंज को लाॅकडाउन घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद से पोल्ट्री फार्म संचालक मुर्गी के दाने की किल्लत और महंगाई बढ़ने के कारण पोल्ट्री फार्म बन्द करना शुरु कर दिया है. पनियरा में एक पोल्ट्री फार्म संचालक ने तंग आकर फार्म में रखे 30 कुंतल मुर्गियाें को लोगों में फ्री में बांट दिया. इस दौरान संक्रमण के खतरे को ताक पर रख कर मुर्गियों को लूटने के लिए लोग टूट पड़े.

लाॅकडाउन से पोल्ट्री फार्म संचालक परेशान

पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पोल्ट्री फार्म संचालक छविलाल ने समस्याओं से तंग आकर पोल्ट्री फार्म में रखे तीस कुंतल मुर्गी को लूटा दिया गया. पोल्ट्री फार्म का दरवाजा खोलकर लोगों से मुर्गी ले जाने को कहा गया. इस दौरान संचालक ने मुर्गियों को बाहर निकाल कर फेंकना शुरू किया.वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को ताक पर रखकर लोगों ने मुर्गियां लूटनी शुरू कर दी और देखते ही देखते बाड़े से पूरी मुर्गियां खत्म हो गई.

इसे भी पढे़ं-महराजगंजः 5 दिनों से भूखे परिवार के लिए मसीहा बनी पुलिस, खिलाया खाना

30 कुंतल मुर्गे थे. हर दिन सात बोरा दाना देना पड रहा था. एक बोरे की कीमत तकरीबन दो हजार रूपए के पास है, जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था. इसके लिए मैंने 30 क्विंटल मुर्गियां लूटा दी.
छविलाल, संचालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details