महराजगंज: कोरोना वायरस की चुनौतियों और देश के सभी प्रदेशों में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जनपद वासियों ने अपने अपने घरों की लाइट बंद करके रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों के बाहर और बालकनी में दीपक जलाए. नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यह रात दीपावली की रात हो.
महराजगंज: पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने रात 9 बजे जलाएं दीये - corovavirus in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में पीेएम मोदी की अपील पर लोगों ने रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने-अपने घरों बाहर और बालकनी में घर की लाइट बंद करके दीपक जलाएं. इस दौरान दीपावली जैसा माहौल देख गया.
लोगों ने घरों के बाहर और बालकनी में दीपक जलाए.
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों लॉकडाउन लागू कर दिया है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. इसी बीच कोरोना जैसे चुनौती से निपटने के लिए प्रधानमंत्री की अपील पर पूरे देश ने एक साथ दीये जलाए.