महराजगंज:बीते सप्ताह फरेंदा थाना क्षेत्र निवासी महेश सिंघानिया का शव लेहड़ा देवी मंदिर के पास मिला था. हत्या गुत्थी उलझी हुई थी. कई पेंच थे, लेकिन सबसे ज्यादा अवैध संबंध की बात सामने आ रही थी. पुलिस ने इस आधार पर ही तफ्तीश शुरू की. इसके बाद पुलिस कातिल तक पहुंच गई जो प्रेमिका के बहू और बेटे निकले.
महराजगंज: प्रेमिका के बेटे और बहू ने की थी महेश सिंघानिया की हत्या - Murder conspiracy
अवैध संबंध के चलते महराजगंज के नामी व्यापारी महेश सिंघानिया को अपनी जान गंवानी पड़ी. व्यापारी की हत्या प्रेमिका के बहू और बेटों ने तांत्रिक के साथ मिलकर कर दी. हत्या के 5 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
महेश सिंघानिया की अवैध संबंध में हुई हत्या.
जानिए कैसे रची गई हत्या की साजिश
- बीते सप्ताह 8 मई को फरेंदा थाना क्षेत्र में घटी थी यह घटना.
- हत्या के 5 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
- मृतक व्यापारी महेश सिंघानिया का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. इस अवैध संबंध की बात महिला के परिवारी जन को नागवार गुजर रही थी.
- व्यापारी को ठिकाने लगाने के लिए महिला के बहू और बेटों ने एक तांत्रिक का सहारा लिया.
- तांत्रिक राधेश्याम ने हत्या की इस घटना को अंजाम देने के लिए तीसरे शख्स को अपने तंत्र जाल में फंसा कर उसे इस घटना को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया.
- बृजेश गुप्ता नाम के व्यक्ति ने हत्या के जुर्म को कबूल किया है और बताया कि उसने ही महेश सिंघानिया की हत्या करने के बाद उसके शव को लेहड़ा देवी के समीप ठिकाने लगाया था.
- पुलिस ने हत्या मामले का खुलासा करते हुए हत्या की साजिश रचने वाले महिला के पुत्र और पुत्रवधू तांत्रिक समेत बृजेश गुप्ता को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.