महराजगंज:जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के भाई को फोन पर धमकी देते हुए तंमचे के बल पर उसकी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपी तमंचा लहराते हुए भागने लगा, जिसमें से एक आरोपी को पकड़ कर परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया. दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. इस मामले में ठूठीबारी पुलिस ने दोनों आरोपीयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है.
पीड़ित किशोरी के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 25 फरवरी को वह अपने लड़के के साथ कोठीभार क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में गया था. रात को उसके गांव के एक युवक ने उनके लड़के को फोन किया और धमकी दी कि रात में वह उसकी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म करेगा. इस धमकी को सुनकर दोनों घर लौटे तो 11 बजे रात को दरवाजे पर आरोपी युवक और उसके साथ एक अन्य युवक हाथ में तंमंचा और चाकू लहरा रहा था. उन्हें देख दोनों ने कहा कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. दोनों आरोपीयों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन एक आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गया.