महाराजगंज:गुलरिहा इलाके के भटहट कस्बे में एक वृद्ध से तीस हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है. यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित बैंक से धन निकासी के बाद साइकिल से घर जा रहा था. रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने बहाने से उसे गाड़ी में बैठाया और उसकी पिटाई करके रुपए छीन लिए. मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई है.
जनपद के श्यामदेऊरवा थाना अन्तर्गत ग्रामसभा नन्दना निवासी नागर शर्मा पुत्र कन्हैया शर्मा (उम्र 68), साहूकार के पास गिरवी रखा खेत छुड़ाने के लिए गुरुवार को एसबीआई बैंक की भटहट शाखा से पैसे निकालने गए थे. वह तीस हजार की रकम लेकर घर जा रहे थे. तभी कार सवार चार युवकों ने नागर शर्मा को बुलाकर बातों में उलझा लिया. इसके बाद उसे अपनी कार में बैठा लिया.