महराजगंज: लगातार हो रही मानसूनी बारिश और नेपाल से आने वाली नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी के चलते जिले में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नदियों पर बने बांधो पर मरम्मत में लापरवाही के कारण जगह-जगह रेन कट, रैट होल के चलते बांध कमजोर हो गए हैं. जनपद की उत्तर पश्चिम सीमा में बहने वाली घोंघी नदी के बांध पर कटान की वजह से 6 गांव प्रभावित हो सकता है, लेकिन बांध मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. ऐसे में बाढ़ के खतरे को लेकर लोगों में डर बढ़ता जा रहा है.
महराजगंज: नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों में बाढ़ का खतरा - बांध की हालत खराब
उत्तर प्रदेश के महराजगंज नदियों को ऊपर बने बांध की हालत काफी खराब है, ऊपर से मानसूनी बारिश ने और कहर बरसा रखा है. आलम यह है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण बांध टूटने के कगार पर हैं, जिससे कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
टूटने के कगार पर बांध
जिले के अधिकारियों के बात से यह तो साफ है कि उन्हें हर चीज सही नजर आ रही है. वहीं जब ज्यादा बारिश से बांध टूट जाएंगे तो सरकार की ओर से कई टेंडर पास कराए जाएंगे और करोड़ो रुपये आएंगे. मगर फिर भी ये कागजी दावे करने वाले अधिकारी उन पैसों को डकार जाएंगे.