उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज : एयर स्ट्राइक पर बोले शहीद के परिजन, अब मिलेगी आत्मा को शांति - महराजगंज न्यूज

महराजगंज जिले के रहने वाले शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजनों ने भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई को लेकर हर्ष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि भारत को आगे भी ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे आतंक का पूरी तरह से सफाया हो सके.

शहीद के परिजनों ने जताई खुशी

By

Published : Feb 26, 2019, 3:28 PM IST

महराजगंज : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान स्थित जैश के कई बड़े ट्रेनिंग कैंप्स को हवाई हमले में तबाह कर दिया गया. इस खबर को सुनकर पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिजनों ने खुशी जताई है.

शहीद के परिजनों ने जताई खुशी

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद महराजगंज के हरपुर बेलहिया निवासी शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजनों ने इस कार्रवाई पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला करने की सूचना से उन्हें थोड़ी राहत मिली है. शहीद की बहन ने कहा कि भारत को इसी तरह बार-बार हमले करते रहना चाहिए, जब तक कि देश से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया न हो जाए.

वहीं शहीद के भाई ने कहा कि इस कार्रवाई से उन्हें राहत मिली है. साथ ही इस तरह की और कार्रवाई हो, जिससे उनके भाई की आत्मा को शांति मिल सके. गांव के लोगों ने भी इस जवाबी कार्रवाई को लेकर खुशी का इजहार किया है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि भारत सरकार और भारतीय सेना पाकिस्तान के 11 आतंकियों को खत्म करे, तभी उनके कलेजे को ठंडक पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details