महराजगंज : 1 अप्रैल 2005 के बाद सरकारी कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया.
महराजगंज : पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने भरी हुंकार
पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर महाराजगंज में कर्मचारियों, शिक्षकों और अधिकारियों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए विरोध जताया.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने वर्ष 2005 से पेंशन योजना खत्म कर दी है जो शिक्षकों कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ अन्याय है. पेंशन योजना बंद होने से कर्मचारियों, शिक्षकों और अधिकारियों के बुढ़ापे का सहारा नहीं रह गया. जिससे वह सेवानिवृत्ति के बाद सही तरीके से जीवन यापन नही कर पा रहे हैं.
सरकार जब तक पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं कर देती तब तक कर्मचारियों, शिक्षकों और अधिकारियों का संघर्ष जारी रहेगा. जिला अध्यक्ष केशव मणि का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करेंगी तो आने वाले लोकसभा चुनाव में सारे कर्मचारी चुनाव का बहिष्कार करेंगे. यहां तक वह लोग इवीएम मशीन को भी नहीं उठाएंगे और वर्तमान सरकार का विरोध करेंगे.