महराजगंज: जनपद में प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह जिले में कोरोना संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जनपद के विभिन्न कस्बों सहित भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में पैदल मार्च कर रहे हैं. दोनों ही लॉकडाउन का पूर्णतया अनुपालन करने के लिए जनपदवासियों से अपील भी कर रहे हैं.
महराजगंज: कोविड-19 से बचाव के लिए डीएम-एसपी ने किया पैदल मार्च - भारत-नेपाल सीमा
जिले के डीएम और एसपी पैदल मार्च कर लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. साथ ही वह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर डीएम और एसपी ने किया पैदल मार्च.
महराजगंज में 31 कोविड-19 एक्टिव केस
डीएम और एसपी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना के 31 एक्टिव केस मौजूद हैं. इस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि भीड़ में जाने से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.