उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज : नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रशासन का कहना है कि नामांकन को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी

By

Published : Apr 22, 2019, 10:11 AM IST

महाराजगंज : अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरु हो गई है. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रशासन का कहना है कि नामांकन को शन्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी
  • अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
  • नामांकन प्रक्रिया 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलेगी.
  • इस दौरान प्रत्याशी कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर अपना पर्चा दाखिल करेंगे.
  • प्रशासन ने नामांकन के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर किए हैं.
  • पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में बैरीकेटिगं कर दी गई है.
  • सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं.
  • इसके साथ ही आला अधिकारियों को हर संदिग्ध पर नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं.

जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि नामांकन में पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया को शान्तिपूर्वक और निष्पक्षता से कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. अगर कोई मतदान प्रक्रिया में अराजकता फैलाने के कोशिश करेगा तो उस पर सख्त कर्रवाई की जाएगी.
अमरनाथ उपाध्याय, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details