महराजगंज:कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के बाद जिले में टाॅप-10 अपराधियों की धर पकड़ तेज हो गई है. इसी क्रम में पुलिस ने टाॅप-10 की सूची में शामिल एक अपराधी को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज हैं.
महराजगंज: एक किलो चरस के साथ टाॅप-10 लिस्ट में शामिल अपराधी गिरफ्तार - टाॅप टेन अपराधी गिरफ्तार
यूपी के महराजगंज में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल एक अपराधी को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
सदर कोतवाली पुलिस ने टॉप-10 अपराधी मुर्तजा बंजारा को बौलिया राजा स्थित शिवमंदिर के पास से गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने एक किलो चरस भी बरामद की है. पुलिस ने उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
सीओ सदर राजू साव ने बताया कि शासन द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र में अपराधों में लिप्त और चिन्हित लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में सदर कोतवाल अखिलेश सिंह ने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर धनेवा-धनेई के रहने वाले और सदर थाने के टॉप-10 अपराधी मुर्तजा बंजारा को बौलिया राजा स्थित शिवमंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक किलोग्राम चरस भी बरामद किया गया है. टॉप-10 अपराधी मुर्तजा बंजारा पर कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं.