उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: लाॅक डाउन होते ही सीमाएं सील, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - लॉक डाउन के कारण सीमाएं सील

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में कोरोना वायरस के चलते जिले के सोनौली और ठुठीबारी बॉर्डर सहित सभी पगडंडी रास्तों को सील कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की है.

border sealed
सीमाएं को किया गया सील

By

Published : Mar 25, 2020, 4:01 PM IST

महराजगंज:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने को लेकर 21 दिन के लिए भारत को पूरी तरीके से लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं जिले के सोनौली और ठुठीबारी बॉर्डर सहित सभी पक डंडी रास्तों को सील कर दिया गया है.

सीमाओं को किया गया सील

जिले में जरुरी चीजों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कर दिया गया, जिसके चलते शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. साथ ही पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर लोगों से लॉक डाउन नियमों का पालन कराया जा रहा है.

जिला प्रशासन ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक का समय दिया गया है.

केवल आपातकालीन सेवा और आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को ही चलने की अनुमति है. जिलाधिकारी ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग पुलिस और जिला प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details