महराजगंज:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने को लेकर 21 दिन के लिए भारत को पूरी तरीके से लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं जिले के सोनौली और ठुठीबारी बॉर्डर सहित सभी पक डंडी रास्तों को सील कर दिया गया है.
जिले में जरुरी चीजों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कर दिया गया, जिसके चलते शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. साथ ही पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर लोगों से लॉक डाउन नियमों का पालन कराया जा रहा है.