उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: थम नहीं रहा कोरोना का कहर, 913 संक्रमित

यूपी के महराजगंज जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में 913 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं दस लोगों की मौत हो चुकी है.

By

Published : Aug 6, 2020, 9:00 AM IST

महराजगंज में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
महराजगंज में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

महराजगंज:जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर जिले में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब 913 लोग जहां कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं इलाज के बाद 446 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. इस दौरान दस लोगों की मौत हो गयी है. डिप्टी सीएमओ ने बताया सुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों की ज्यादा मौतें हो रही है.

जिले में कोरोना वायरस से लगातार मरीज संक्रमित हो रहे हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. जिले में जब एक-दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले थे, तब उस समय जिला प्रशासन द्वारा गांव को सील करके सैनिटाइज किया जा रहा था. लोगों के द्वारा भी विशेष सावधानी बरती जा रही थी. आज प्रति दिन लगभग पचास से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिल रहे हैं.

जिला प्रशासन द्वारा गांव को सैनिटाइज कराना तो दूर की बात कोरोना पॉजिटिव मरीज के आसपास के इलाके भी सील नहीं किये जा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

डिप्टी सीएमओ डॉ. आईए अंसारी के अनुसार कोरोना संक्रमित उसी मरीज की मौत हो रही है, जो पहले से शुगर और ब्लड प्रेसर के मरीज हैं. ऐसे लोगों को इस वैश्विक महामारी में सावधानी बरतनी की जरूरत है. डॉ. आईए अंसारी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव उन मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाती है, जिनके पास एक कमरा और बाथरुम अलग होता है. नहीं होने पर उन मरीजों को कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना में भर्ती कर इलाज किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details