लखनऊःउत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है . इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी 28 अप्रैल से शुरू हो गए थे. शुरुआती दौर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय लोगों को काफी समस्याएं आ रही थी लेकिन अब वह समस्याएं दूर हो चुकी हैं.
अभियान शुरू
टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत आज (एक मई) से हो गई है. उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों में आज से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगना शुरू हो गई है. इस वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा 28 अप्रैल से शुरू कर दी गई थी. इसके शुरुआती दौर में लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब वह समस्याएं दूर हो गई हैं.
ये बोले युवा
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत सात जिलों में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है. ईटीवी भारत ने राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से बात की और यह जानना चाहा कि क्या अभी भी वैक्सीनेशन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है या नहीं ?
इसे भी पढ़ेंः प्रदेश के 7 जिलों में आज से 18+ का कोरोना टीकाकरण शुरू
ईटीवी भारत से बात करते हुए राजधानी लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा. आसानी से वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल से कर पा रहे हैं. युवाओं ने बताया कि हमने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया है लेकिन हमारे क्षेत्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर में अभी भी 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर में जाना पड़ेगा. युवाओं ने कहा कि इस वक्त कोरोनावायरस महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है, जिससे शहरी क्षेत्र में जाने से युवाओं के मन में संक्रमण का खतरा बना हुआ है.