लखनऊ: कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय के माध्यम से गुरुवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कौशल विकास योजना के अंतर्गत सेवा योजना में रजिस्ट्रेशन करा चुके युवाओं ने रोजगार पाने के लिए हिस्सा लिया और अपनी पसंद की जॉब के लिए साक्षात्कार दिया. साक्षात्कार के बाद बहुत से युवाओं ने नौकरिया हासिल कीं.
रोजगार मेले का आयोजन
रोजगार मेले में कक्षा 10 से लेकर उच्चतम योग्यता हासिल कर चुके युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. रजिस्ट्रेशन के आधार पर तमाम टेक्निकल और योग्यता के आधर पर संबंधित प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां यहां पर उन्हें रोजगार देने के लिए आई थीं. इसमें कुल 43 कंपनियों ने सीधे तौर पर नवयुवक और युवतियों के साक्षात्कार करके उन्हें नियुक्ति पत्र दिए.