लखनऊ : राजधानी में बुधवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक रायबरेली से लखनऊ पत्नी को मायके छोड़ने आया था. पुलिस के मुताबिक, युवक के घर लौटते समय बाइक से टक्कर हो गई, जिससे वह घायल हो गया. सड़क हादसे की सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मी घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के मोबाइल में मिले नंबर के आधार पर व्यक्ति को फोन किया. अस्पताल पहुंचे व्यक्ति ने मृतक की पहचान रायबरेली निवासी अपने दामाद नीरज के रूप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पत्नी को मायके छोड़ वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, ससुर ने की शिनाख्त
पत्नी को मायके छोड़ने आए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, रायबरेली के रहने वाला नीरज (35) पलिया थाना शिवगढ़ मंगलवार शाम मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी निशा को ससुराल ग्राम कूड़ा थाना मोहनलालगंज लखनऊ से छोड़कर अपने घर वापस लौट रहा था, तभी भवानी खेड़ा के पास थाना नगराम की ओर से सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से सामने से टक्कर हो गई. जिससे युवक सड़क पर गिर गया. घायल युवक को डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
ससुर ने की दामाद की पहचान :एसआई रंजीत कुमार ने जानकारी दी कि सीएचसी मोहनलालगंज से थाने पर एक अज्ञात शव की सूचना दी गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर एक व्यक्ति को फोन किया. जिसने मृतक की पहचान अपने दामाद नीरज के रूप में की. ससुर ने बताया कि दामाद नीरज देर शाम बेटी को मायके छोड़कर घर लौट गया था, तभी से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. थाने से फोन जाने के बाद उसको हादसे के बारे में जानकारी हुई.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के हजरतगंज में युवक पर कई राउंड फायरिंग, ट्रामा सेंटर में हालत गंभीर