उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चीनी मिलों से गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान कराकर योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड

लखनऊ में योगी सरकार ने इस पेराई सत्र में 105.62 लाख टन चीनी उत्पादन करने के साथ ही 119 चीनी मिलों से किसानों को गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 17, 2021, 5:24 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि योगी सरकार ने चीनी मिलों के भुगतान में इस सत्र में 105.62 लाख टन चीनी उत्पादन करने के साथ ही 119 चीनी मिलों से गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान कराके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान कर चुकी है. इसके साथ ही चीनी मिलों से गन्ने के मूल्य का भुगतान लगातार जारी है. साथ ही इस सत्र में प्रदेश की 119 चीनी मिलों में 105.62 लाख टन चीनी का उत्पादन किया जा रहा है.



किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है सरकार

गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैं. यही कारण है कि प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते रहते हैं, जिससे प्रदेश के गन्ना किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. आए दिन गन्ना किसानों के भुगतान की समस्या होती रहती है. जिस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी किसानों के भुगतान का निर्णय लिया है.


यह भी पढ़ें:अस्पतालों की ओपीडी में पहुंचने लगे डेंगू के मरीज

गन्ना विभाग ने किया था रिकॉर्ड सेनेटाइजर का उत्पादन

उत्तर प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि जब पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा था, उस समय गन्ना विभाग कि प्रदेश में 97 कंपनियों के माध्यम से एक करोड़ 97 लाख 75 हजार 700 लीटर के रिकॉर्ड सेनेटाइजर का उत्पादन किया था. जो गन्ना विभाग की एक बड़ी उपलब्धि रही है. इससे पूर्व विगत वर्ष में गन्ना विभाग ने रिकॉर्ड सेनेटाइजर का उत्पादन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details