उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ऐसे आगे बढ़ाएगी योगी सरकार, ये रणनीति बनाई - लोकसभा चुनाव की बीजेपी की तैयारी

2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में योगी सरकार जुट गई है. अभी से इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी योगी सरकार.

By

Published : Aug 17, 2022, 5:45 PM IST

लखनऊ: 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के स्तर पर ही नहीं बल्कि योगी सरकार के स्तर पर तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है. केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने की तैयारी हो रही है. इस पर जिले स्तर पर काम हो रहा है. वहीं, मोदी @20 नाम से एक नया और बड़ा अभियान भी सरकार के स्तर पर चलाया जाना है. इसको लेकर जल्द ही बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा सार्वजनिक की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मोदी @20 के नाम से कार्यक्रम चलाए जाएगा और इसमें सरकार के सभी मंत्री जिलों में जाएंगे. छात्रों के साथ-साथ प्रबुद्धजनों के बीच में नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष और उनके द्वारा किए गए कामकाज को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह अभियान शुरू कराया जा रहा है और जन्माष्टमी के बाद से सभी जिलों में योगी सरकार के मंत्रियों के दौरे लगाए जाएंगे और प्रबुद्ध जनों से संवाद का काम शुरू होगा.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी योगी सरकार.

गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि भारत के प्रत्येक नौजवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही शिक्षा लेनी चाहिए. नरेंद्र मोदी बहुत साधारण परिवार से आए हैं. चाय बेचने से लेकर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता तक पहुंचे उनका जीवन का जीवन आदर्श है. आज तक राजनीति में बेदाग रहना सबसे बड़ी उपलब्धि है, मोदी बेदाग हैं. उन्होंने हिंदुस्तान को दुनिया के नक्शे पर सबसे संपन्न शक्तिशाली देश की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया. आने वाले 10 सालों में भारतवर्ष एक बहुत मजबूत संपन्न देश होगा. मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष निश्चित रूप से विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करेगा. वह मोदी नरेंद्र मोदी सामाजिक राजनैतिक और धार्मिक तीनों ही क्षेत्रों में आदर्श हैं. उनसे सबको कुछ सीख लेने की जरूरत है और भारतीय जनता पार्टी योगी सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है. इसको लेकर मोदी @20 नाम दिया गया है. इस अभियान के माध्यम से प्रबुद्धजनों के बीच मोदी के जीवन परिचय से अवगत कराया जाएगा. सभी जिलों में मंत्री और कार्यकर्ता जाएंगे और संवाद करने का काम करेंगे.


मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. उनके नेतृत्व में पूरी दुनिया में हमारे देश की साख बढ़ी है. हमारे देश के जो भी नौजवान हैं, उनको वह सम्मान की दृष्टि से पूरी दुनिया देखती है. हमारे देश की संस्कृति का प्रचार करने के लिए पीएम मोदी गीता व संस्कृत से कोई न कोई उदाहरण जरूर देते हैं. इससे हमारी संस्कृति और भारतवर्ष के सनातन धर्म का मान बढ़ता है. लोगों को उनके बारे में सोचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सभी जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा. आम आदमी तक अलख जगाने और उनके बारे में बताने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जनता को पीएम मोदी के बारे में बताया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details