लखनऊ:मंत्रिमंडल में इस समय पांच मंत्रियों की जगह खाली है. इनमें रीता बहुगुणा जोशी, डॉ. एसपी सिंह बघेल, सत्यदेव पचौरी लोकसभा चुनाव जीते थे और मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दल से मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर सरकार से बर्खास्त किए जा चुके हैं. सरकार में परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बन चुके हैं. वह कभी भी मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में पांच मंत्रियों की जगह बनी हुई है. इसके अलावा भी मंत्रिमंडल में विस्तार किया जाना है.
अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, अमित शाह करेंगे मंथन - up news
योगी मंत्रिमंडल से कई मंत्रियों को हटाए जाने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से फीडबैक दिया जा चुका है. मंत्रियों को हटाए जाने को लेकर अंतिम मुहर लगाई जानी बाकी है. इसके अलावा पार्टी के कुछ युवा विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर अंतिम निर्णय की उम्मादें जल्द है. इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह का 28 जुलाई को लखनऊ दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
जल्द होगा योगी मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल.
बीजेपी सूत्रों का दावा-
- मंडल में शामिल होने वाले नामों को लेकर पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से चर्चा कर चुकी है.
- जल्द ही कुछ नामों को लेकर अंतिम रूप दिए जाएंगे.
- इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी नेताओं से नामों को लेकर मंथन करेंगे.
- अगस्त के प्रथम सप्ताह में मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की संभावना जताई जा रही है.
- प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ 29 जुलाई को आनंदीबेन पटेल ग्रहण करेंगी. इसके बाद कभी भी विस्तार की चर्चा होने की पूरी संभावना है.
मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी हो सकता है और विस्तार जल्द होना भी चाहिए. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के करीब ढ़ाई साल हो चुके हैं और लोकसभा चुनाव के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार में फेरबदल की अटकलें काफी समय से चल रही हैं. उत्तर प्रदेश में 12 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव से पहले विस्तार को कभी भी अंतिम रूप दिया जा सकता है.
नवीन श्रीवास्तव, भाजपा प्रवक्ता