लखनऊ:योगी सरकार के जलशक्ति विभाग के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कैंट विधानसभा सीट पर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यूपी की सभी 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कमल खिलने का दावा किया.
मंत्री महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- विपक्ष अपनी हार मान चुका है - यूपी विधानसभा चुनाव 2019
यूपी के लखनऊ में मतदान करने के बाद जलशक्ति विभाग के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उन सभी जगहों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत रही है और कमल खिलेगा. विपक्ष अपनी हार मान चुका है.
ईटीवी भारत ने डॉ. महेंद्र सिंह से की बातचीत.
इसे भी पढ़ें:- यूपी में 11 सीटों पर उपचुनाव जारी, 41 लाख मतदाता करेंगे 109 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
प्रदेश में किसी प्रकार की कोई टक्कर नहीं है. विपक्ष सिर्फ लड़ने के लिए चुनाव लड़ रहा है. विपक्ष अपनी हार मान चुका है. हम पूरी जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रहे हैं और हम सभी सीटें जीतने जा रहे हैं.